कोटद्वार में हादसा…बीरोंखाल में जामरी मोटर मार्ग पर जीप खाई में गिरी, चालक की मौत, एक घायल
बुधवार शाम जामरी मोटर मार्ग पर एक जीप खाई में गिर गई। इस दौरान चालक की जान चली गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।
उत्तराखंड के कोटद्वार में बुधवार शाम सड़क हादसा हो गया। बीरोंखाल के अंतर्गत तलांई जामरी मोटर मार्ग पर एक जीप खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, जीप चालक व मालिक शंकर सिंह (62), निवासी ग्राम जामरी की जीप अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इस दौरान शंकर सिंह की जान चली गई। जीप में सवार विकास, निवासी ग्राम बवांसा मल्ला घायल हो गया। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में चल रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें