राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड की प्रान्तीय कार्यकारिणी की एक अहम बैठक आज दिनांक 29.09.2024 को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं संचालन प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया । संघ के देहरादून में मौजूद पदाधिकारीगण आफलाइन माध्यम से जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौजूद परिषद के प्रान्तीय एवं जिला पदाधिकारियों सहित, घटक संघों के पदाधिकारी आनलाइन माध्यम से मौजूद रहे ।
बैठक की जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रान्तीय अधिवेशन आगामी नगर निकाय चुनाव से पूर्व कराए जाने को लेकर विचार किया जाना था । परिषद के प्रदेश महामंत्री द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से परिषद एवं घटक संघ के पदाधिकारियों के समक्ष, परिषद के 21 सूत्रीय मांगपत्र पर शासन स्तर पर हो रही कार्यवाही की जानकारी देते हुए बैठक का शुभारम्भ किया गया ।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों द्वारा परिषद के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कार्मिकों की मांगों को पूर्ण कराए जाने के लिए किए जा रहे भगीरथ प्रयासो की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं उम्मीद जताई गई कि परिषद के कुशल नेतृत्व में कार्मिकों को जल्द से जल्द परिषद की प्रमुख मांग 10,16,26 वर्ष की सेवा पर पूर्व की भांति पदोन्नत ग्रेड वेतन, शिथिलीकरण के लाभ सहित अन्य सभी मांगों पर यथाशीघ्र शासनादेश जारी होंगे ।
बैठक में घटक संघों एवं परिषद के पदाधिकारियों द्वारा विभागीय समस्याओं सहित, स्थानान्तरण एक्ट से जुड़ी कई समस्याओं से केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराया एवं मांग की गई कि परिषद के कुशल नेतृत्व में ही सभी समस्याओं का निराकरण हो सकता है, घटक संघ कंधे से कंधा मिलाकर परिषद का सहयोग करने के लिए तैयार हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे द्वारा बैठक में भारी संख्या में मौजूद परिषद एवं घटक संघ के पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की,
कि जल्द ही प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पूर्व समस्त घटक संघों के सहयोग से परिषद का भव्य अधिवेशन देहरादून में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी को मुख्य अतिथि के रुप में सादर आमंत्रित किया जाएगा । इसके अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को अवगत कराया कि एलटीसी में हवाई यात्रा का लाभ, वाहन भत्ते के दरों में परिवर्तन का लाभ, 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ जल्द मिलने जा रहा है, गोल्डन कार्ड में ओपीडी का प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्री महोदय के स्तर पर लंबित है ।
इसके अतिरिक्त संघ की बहुप्रतीक्षित मांग 10, 16, 26 पर भी परिषद जल्द ही कार्मिकों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा ऐसा परिषद को पूर्ण विश्वास है ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री के अतिरिक्त परिषद के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल, प्रदेश संप्रेक्षक रमेश कनवाल, प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द्र चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मोहन तिवारी, कुमाउं मण्डल अध्यक्ष के एस सामन्त, मण्डल सचिव शशिवर्धन अधिकारी, गढवाल मंडल अध्यक्ष हर्षमोहन नेगी, जिलाध्यक्ष देहरादून गुड्डी मटूड़ा, जिलाध्यक्ष नैनीताल असलम अली, जिलाध्यक्ष स्वतंत्र शाखा हल्द्वानीं चन्द्रशेखर सनवाल, जिलाध्यक्ष ऊधम सिंह नगर रविन्द्र कुमार, जिलामंत्री चम्पावत फर्त्याल, जिलाध्यक्ष बागेश्वर नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष टिहरी सेमल्टी,जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी प्रकाश पंवार, अल्मोड़ा के एन काण्डपाल,पिथौरागढ प्रदीप भट्ट, चमोली मोहन जोशी घटक संघों से शुभम आर्या, रेखा भण्डारी, अंजू बड़ोला, एस के नय्यर, अशोक शर्मा, सहदेव पुंडीर, , के एस चौहान, राजा जोशी, प्रेम कुमार, ए पी मौर्य, ओ पी भट्ट, लक्ष्मण रावत, तनवीर असगर, संदीप पांडे, , सन्तन बिष्ट, अरविन्द चौहान, अनुराग नौटियाल,सुनील देवली, सतपाल सैनी, विमल कुशवाहा, के एस चौहान परिषद के सलाहकार जे पी चाहर इत्यादि ने भी अपने विचार रखे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें