फर्जी जमीन घोटाले में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर 21 लोगो पर चार्जशीट हुई तैयार*
*सभी फर्जीवाडा करने वालो पर गैंगस्टर लगाई जाएगी, जनता को ठगने वालो को अब दून पुलिस लाएगी जमीन पर: एसएसपी देहरादून*
*प्रेस नोट:-366*
*मीडिया सेल देहरादून*
*दिनांक 28.10.23*
*फर्जी जमीन घोटाले में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर 21 लोगो पर चार्जशीट हुई तैयार*
*सभी फर्जीवाडा करने वालो पर गैंगस्टर लगाई जाएगी, जनता को ठगने वालो को अब दून पुलिस लाएगी जमीन पर: एसएसपी देहरादून*
थाना कोतवाली नगर में दिनांक 16.03.23 को वादी दीपाकुंर मित्तल निवासी 23/2 पंजाबी बाग द्वारा वादी की पैतृक भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर तहसीलदार न्यायालय में दाखिल खारिज का वाद चलाने के संबंध में मु0अ0सं0 107/23 धारा 420 ,467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कराया गया
जिसमे 25.10.23 को अभियुक्तों
1.अजय सिंह छेत्री
2.रोहतास सिंह
3. विकास पांडे
4.कमल विरमानी
5.कंवरपाल सिंह उर्फ के0पी0
6.महेश चंद उर्फ छोटा पंडित
7.अजय मोहन पालीवाल 8.इमरान अहमद व अभियुक्त विकास पांडे के विरुद्ध विवेचना में उपरोक्त धाराओं के अतिरिक्त 7/8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की वृद्धि होने पर उपरोक्त धारा में भी दिनांक 25.10.23 को चार्जशीट माननीय न्यायालय भेजी गई
दिनांक 15.07.23 को संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबंध देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में उप निबंधन कार्यालयz जनपद देहरादून में विभिन्न भूमियों के विक्रय अभिलेख से संबंधित जिल्दो के साथ छेड़छाड़ कर अभिलेख की कूटरचना करने के संबंध में मु0अ0सं0 281/23 धारा 420 ,467, 468, 471 120 बी पंजीकृत कराया गया जिसमे दिनाक 26.10.23 को
1. मक्खन सिंह
2. संतोष अग्रवाल
3. दीपचंद अग्रवाल
4. डालचन्द
5. इमरान अहमद
6. अजय सिंह छेत्री
7. रोहताश सिंह
8. कमल विरमानी
9. कंवरपाल उर्फ केपी
10. विशाल कुमार
11. महेश चंद उर्फ छोटा पंडित
12.अजय मोहन पालीवाल 13.विकास पांडेय के विरूद्ध चार्जशीट भेजी गई व दौराने विवेचना अभियुक्त विकास पांडेय के विरूद्ध उपरोक्त भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा की वृद्धि होने पर उपरोक्त के विरुद्ध 7/8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में भी चार्जशीट भेजी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें