मैं अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हूं , ताकि राज्य एवं टिहरी लोकसभा क्षेत्र को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके, माननीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है , हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड राज्य और हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्रीय औद्योगिक विकास योजना IDS को मंजूरी दी है, इसके माध्यम से राज्य में आने वाले समय में बड़े स्तर पर रोजगार सृजन होंगे , और केंद्र द्वारा लगातार जनकल्याणकारी योजना का लाभ राज्य सरकार को मिल रहा है,
मेरे द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में दूरसंचार मोबाइल नेटवर्क दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाईल टावर का निर्माण करवाया गया, जिससे लोगों को संचार सुविधा प्राप्त हुई है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हजारों गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ा गया, जिससे लोगों को आने जाने की सुविधा प्राप्त हुई, रेलवे परियोजना के अंतर्गत गंगोत्री यमुनोत्री धाम को जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार करवाई गई, ऑलवेदर रोड के अंतर्गत चारों धामों को जोड़ने के लिए प्रथम चरण का कार्य पूर्ण किया गया, टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया , और लगातार प्रयासरत भी हूं ,
टिहरी झील में वॉटर स्पोर्ट्स प्रारंभ करवाये , झील के चारों तरफ सौंदरीकरण का कार्य भी प्रारंभ होने वाला है , प्रताप नगर क्षेत्र को जोड़ने के लिए डोबरा चांटी पुल, घोंटी पुल और चिन्यालीसौड़ में आर्क ब्रिज का निर्माण कार्य करवाया गया, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है, बल्लूपुर से पोंटा साहिब हाईवे का निर्माण कार्य अभी प्रारंभ हो गया है, यमुनोत्री रोपवे स्वीकृत हो चुका है, उत्तरकाशी की हर्षिल क्षेत्र को प्रतिबंधित एयरलाइन से मुक्त किया गया, जिससे आने वाले समय में पर्यटको को बढ़ावा मिलेगा,
कॉविड-19 महामारी के दौरान मैंने अपनी सांसद निधि से देहरादून जनपद के कैंट अस्पताल और रायपुर अस्पताल में ICU का निर्माण कार्य करवाया, टिहरी गढ़वाल की प्रताप नगर लम्बगांव चौंठ अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाये, इसके साथ ही जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाये , साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जनपद देहरादून के सरकारी एवं अर्ध सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों में पुस्तक उपलब्ध करवाई गई,
आजीविका के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह को लगातार मेरे द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है,
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विचार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास,
इसी मूल मंत्र के साथ और भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य करें, ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल सके, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मैं आप सबकी एवं प्रदेश की स्वास्थ्य एवं प्रगति की मंगल कामना करती हूं,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
