Royal Enfield Launch Soon 3 New Bikes In India Read Details From Bobber To HimalayanUpcoming Royal Enfield Bikes
Bobber 350 से लेकर Himalayan 452 तक, रॉयल एनफील्ड जल्द लॉन्च करेगी ये 3 नई बाइक
Royal Enfield देश की सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता है जो वर्तमान में मार्केट में लीडर की भूमिका में है। इस लीडरशिप को बनाए रखने के लिए कंपनी एक तरफ अपनी लाइनअप को अपडेट कर रही है तो दूसरी तरफ नई बाइकों को भी लॉन्च करने पर काम कर रही है। आने वाले महीनों में रॉयल एनफील्ड अपनी तीन नई बाइक लॉन्च करने वाली है जिसमें बॉबर 350, स्क्रैम्बलर 650 और हिमालयन 452 का नाम शामिल है। अगर आप भी इन तीन बाइकों के लॉन्च होने की इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इनकी पूरी डिटेल।
Royal Enfield Bobber 350
कंपनी ने हाल ही में बुलेट 350 का नया वर्जन लॉन्च किया है जिसके बाद उम्मीद का जा रही है कि कंपनी 350cc सेगमेंट में अगले प्रोडक्ट के रूप में बॉबर 350 को लॉन्च करेगी। क्लासिक 350 के आधार पर, इसमें एक ऊंचा हैंडलबार सेटअप, व्हाइट वॉल टायर और बॉबर बॉडी स्टाइल के अनुरूप सस्पेंशन में अपडेट के साथ एर्गोनोमिक बदलाव होंगे। इसमें एक हटाने योग्य पिलियन सीट भी मिल सकती है और प्रदर्शन परिचित 349 सीसी ओएचसी इंजन से लिया जाएगा, जिसे पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
Royal Enfield Scrambler 650
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 को हाल ही में भारत सहित विदेशों में भी कई जगह टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसे कंपनी इटली में आगामी EICMA शो में प्रदर्शित कर सकती है। स्क्रैम्बलर 650 में सभी एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, ब्लॉक पैटर्न टायर, एक डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम आदि की सुविधा होगी। चूंकि एसजी650 को भारत में अनुकूलित किया गया है, यह या तो स्क्रैम या शॉटगन हो सकता है जो मिलान में अपना विश्व प्रीमियर कर रही है।
Upcoming Royal Enfield Himalayan 452
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में बिल्कुल नई हिमालयन 452 की आधिकारिक इमेज को जारी किया है जो मौजूदा हिमालयन 411 की तुलना में अधिक एडवांस होगी। इसकी कीमत लगभग 2.7 लाख रुपये होने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बिल्कुल नए 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर प्राप्त करेगा, जो लगभग 40 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट पैदा करेगा जिसका पीक टॉर्क आउटपुट 40-45 एनएम हो सकता है। इस इंजन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
