*थाना सहसपुर*
आज दिनांक 01/08/2024 को थाना सहसपुर पर शकुन पंवार व विपिन प्रसाद निवासी देहरादून ने आकर सूचना दी गई की दिनाँक 31/07/2024 की रात्रि वे अपने दोस्त आशीष कलूड़ा के साथ सेलाकुई से शंकरपुर आ रहे थे, रास्ते में कैंचीवाला स्थित रामखाले को पैदल पार करने के दौरान आशीष कलूडा नाले में बह गया,
जिसकी उनके द्वारा रात भर तलाश की गयी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उक्त सूचना पर थाना सहसपुर से प्रभारी निरीक्षक सहसपुर पुलिस फोर्स व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुँचे तथ उक्त युवक की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम को घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम चांचक स्थित रामखाले में किनारे झाड़ियां में फंसा एक शव मिला, जिसकी पहचान आशीष कलूडा पुत्र श्री रामपाल निवासी आई०टी०आई० शंकरपुर मूल पता ग्राम गलोनी, तहसील प्रतापनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल से हुई, जो कल रात रामखाले में आए बरसाती पानी मे बह गया था। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, शव के पंचायतनामें व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में जाँच जारी है।
*नाम पता मृतक*
आशीष कलूडा पुत्र श्री रामपाल निवासी आई0टी0 आई शंकरपुर मूल पता ग्राम गलोनी तहसील प्रतापनगर जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 31 वर्ष
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
