UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-के पी सिंह की सहारनपुर जेल में मौत, दून पुलिस की एक टीम सहारनपुर रवाना, एसएसपी बोले महत्वपूर्ण साक्ष्य और बयान पहले ही ले लिए थे

 

*मुकदमे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखीय साक्ष्य और बयान पुलिस द्वारा विवेचना में पूर्व में पूर्ण कर लिए गए थे, शीघ चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित की जाएगी:एसएसपी देहरादून*

 

 

 

थाना कोतवाली नगर देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री घोटालो से सम्बन्धित अभियोगों की विवेचना जनपद स्तर पर गठित एसआईटी द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त अभियोगो में अभियुक्त कुंवरपाल सिंह उर्फ के पी सिंह पुत्र श्री बलवीर सिंह निवासी मोहल्ला सुताजपुर नकुरपुर सहारनपुर का नाम प्रकाश में आने पर एसआईटी द्वारा पूर्व में अभियुक्त के पी सिह को *’वारण्ट बी’ पर माननीय न्यायालय में तलब कर अभियुक्त का 04 दिवस का ‘पुलिस कस्टडी रिमांड’ लिया गया था पीसीआर के दौरान अभियुक्त के पी सिंह से फर्जी रजिस्ट्री घोटालों से सम्बन्धित सभी साक्ष्य संकलित करते हुए अभियोगो से संबंधित सभी बरामदगी की जा चुकी थी* जिसके पश्चात अभियुक्त को वापस न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध किया गया था। वर्तमान में अभियुक्त के पी सिंह जिला कारागार सहारनपुर में निरूद्ध था तथा जनपद देहरादून के अभियोगों में भी न्यायिक अभिरक्षा में था

 

 

आज अभियुक्त के पी सिंह की जिला कारागार सहारनपुर में मृत्यु होना संज्ञान में आया, *मामला संवेदनशील होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार सहारनपुर से टेलिफोनिक वार्ता की गई* तो अभियुक्त के पी सिंह की मृत्यु प्रथम दृष्टता हाइपरटेंशन व हार्ट अटैक से होना ज्ञात हुआ।
*जनपद से एक टीम को विस्तृत जानकारी के लिए सहारनपुर रवाना किया गया है*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top