बरसात में टमाटर के साथ ही अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। दामों पर अंकुश लगाने और आम लोगों को राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी सोनिका लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन विक्रेताओं की मनमानी के कारण लोगों को राहत नहीं मिल रही।
टमाटर और सब्जियों के दामों में मुनाफाखोरी पर रोक लगाने के जिला प्रशासन के प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। मंडी समिति और जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर सब्जियों की मूल्य सूची जारी की, लेकिन इसके बावजूद फुटकर में विक्रेताओं ने इस सूची से चार गुना तक ज्यादा दामों पर सब्जी बेची। इसके साथ ही प्रशासन के दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने के फरमान को भी नजरअंदाज कर दिया।दरअसल, बरसात में टमाटर के साथ ही अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
दामों पर अंकुश लगाने और आम लोगों को राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी सोनिका लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन विक्रेताओं की मनमानी के कारण लोगों को राहत नहीं मिल रही। पहले जिला प्रशासन ने टमाटर के फुटकर रेट जारी किए थे। इससे टमाटर के दामों पर कुछ हद तक अंकुश लगा भी, लेकिन अन्य सब्जियों में मुनाफाखोरी लगातार जारी थी।
जिलाधिकारी ने सब्जियों की मूल्य सूची सोशल मीडिया पर रोज जारी करने के निर्देश दिए थे।पहली बार जिलाधिकारी की आधिकारिक ट्विटर, फेसबुक अकांउट पर सब्जियों की मूल्य सूची जारी की गई, लेकिन दून की विभिन्न मंडियों, रेहड़ी, ठेलियों पर इस सूची से दो से चार गुना दाम पर टमाटर और सब्जियां बिकीं। टमाटर 80 से 120 रुपये किलो बिका तो अदरक चार गुना अधिक 320 रुपये प्रति किलो के हिसाब से। अन्य सब्जियों के दाम भी जिला प्रशासन की सूची से काफी ज्यादा थे।जिला प्रशासन की ओर से जारी रेट और फुटकर के रेट
सब्जी, जिला प्रशासन के रेट, फुटकर रेट
अदरक 74, 320
टमाटर, 63 , 120
फूलगोभी 46 , 60
मूली, 15, 40
बैंगन, 28 , 120
लौकी, 40, 60
कद्दू, 19, 40
भिण्डी ,51, 60
करेला, 34, 50
शिमला मिर्च, 120, 200
खीरा, 19, 40
बीन , 69, 100
बन्दगोभी ,51 , 80
तोरी, 40, 80
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
