दिल्ली-NCR, यूपी से देहरादून के बीच सुरक्षित और सफर होगा आसान, हाईवे पर नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम, बना यह धा प्लानदिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम के झाम से छुटकारा मिलने जा रहा है। दिल्ली से देहरादून का सफल पहले से ज्यादा आसान होने के साथ ही सुरक्षित भी होने वाला है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा धासू प्लान बनाया गया है।
एनएच 58 पर देहरादून से दिल्ली के बीच का सफर अब पहले से ज्यादा सुरक्षित ही नहीं, आसान भी होगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग एनएच की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही हाईवे पर सर्वोत्तम तकनीक के पीटीजेड कैमरे व अन्य कई उपकरण लगा रहा है। इसी साल अगस्त तक यह काम पूरा होने की उम्मीद है।बदरीनाथ के माणा दर्रे से देहरादून, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली तक जाने वाले एनएच 58 की कुल लंबाई 538 किलोमीटर है। इस राजमार्ग का 373 किमी का हिस्सा उत्तराखंड में और बाकी 165 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। फिलहाल यह एनएच फोर लेन का है। परंतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय हाल ही में इस एनएच को देहरादून से दिल्ली के बीच सिक्स लेन करने की मंजूरी के साथ ही बजट भी जारी कर चुका है। छह लेन होने पर प्रदेश की राजधानी से राष्ट्रीय राजधानी तक का सफर पहले से आसान हो जाएगा।
इसके साथ ही एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने अब वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी के साथ मिलकर इस सफर को सौ फीसदी सुरक्षित बनाने पर भी काम शुरू कर दिया है। इसके तहत विभाग मुसाफिरों की जान व माल की सुरक्षा प्रबंधन के लिए इस एनएच पर मोटर से चलने वाले पीटीजेड (पैन एंड टिल्ट जूम कैमरे, वेरिएबल मैसेज साइनबोर्ड तथा वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन उपकरण लगा रहा है।एनएच 58 पर यातायात को पूर्णत सुरक्षित बनाने पर काम शुरू कर दिया गया है। वहां अत्याधुनिक तकनीकी के कैमरे व अन्य उपकरण लगाकर वाहनों की ओवरस्पीड तथा दुर्घटनाओं की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। संतोष वाजपेयी, पीडी, एनएचएआई ।
एनएच 58 पर दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। वहां 360 डिग्री तक घूमकर काम करने वाले पीटीजेड कैमरे व अन्य उपकरण लगाए जा रहे हैं। यह काम इसी साल अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है। प्रदीप चौधरी, डीजीएम, वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
