हल्द्वानी में नकली शराब बनाने वाला पकड़ा गया
: हल्द्वानी में आबकारी विभाग और पुलिस ने STF की सूचना पर कमलवागांजा गणपति विहार से नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपी विशाल मंडल पूर्व में भी नकली शराब बनाने के प्रकरण में जेल गया है।
आज मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस और आबकारी विभाग ने गणपति बिहार में घर में छापेमारी की तो वहां एल्कोमीटर से लेकर नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सारी सामग्री मिली है।इसके अलावा नकली शराब भी बढ़े पैमाने पर तैयार मिली साथ ही होलोग्राम वह अन्य सामान भी आबकारी विभाग में जप्त किया है साथ ही तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें