प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण जंगल की आग विकराल, अब तक 1167 घटनाओं में 1600 हेक्टेयर क्षेत्र को नुकसान
Uttarakhand Forest Fire प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क होने के कारण जंगल में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 11 नई घटनाएं दर्ज की गईं जिनमें कुल 13 हेक्टेयर वन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। फायर सीजन में अब तक कुल 1167 घटनाओं में 1600 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है।
उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच जंगलों की आग और विकराल होने लगी है। गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 11 नई घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें कुल 13 हेक्टेयर वन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। जबकि उत्तरकाशी, पौड़ी व मसूरी आदि क्षेत्रों में जंगल अभी भी धधक रहे हैं। फायर सीजन में अब तक कुल 1167 घटनाओं में 1600 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क होने के कारण जंगल में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। गुरुवार को 24 घंटे में मसूरी वन प्रभाग में आग की सात घटनाएं, कालसी वन प्रभाग में दो, नरेंद्रनगर वन प्रभाग में एक और उत्तरकाशी वन प्रभाग में एक घटना हुई। उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत में भी भीषण आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मची रही।
छह व्यक्तियों की बुरी तरह झुलसने से मौत
वहीं, प्रदेश में अब तक आग बुझाने के दौरान कुल पांच लोग घायल हो चुके हैं और छह व्यक्तियों की बुरी तरह झुलसने से मौत हो चुकी है। वन विभाग की ओर से जंगलों में आग लगाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई जारी है। अब तक इस सीजन में जंगल में आग लगाने पर वन संरक्षण अधिनियम और वन अपराध के तहत 438 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं।
वहीं, वन विभाग की ओर से मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही जंगल की आग की सूचना देने के लिए नंबर 18001804141, 01352744558 जारी किए गए हैं, जिस पर कोई भी काल कर सकता है। साथ ही 9389337488 व 7668304788 पर वाट्सएप के माध्यम से भी सूचित कर सकते हैं। इसके अलावा राज्य आपदा कंट्रोल रूम देहरादून को भी इस नंबर 9557444486 और हेल्पलाइन 112 पर भी आग की घटना की सूचना दे सकते हैं।
प्रदेश में अब तक जंगल की आग की स्थिति
क्षेत्र, घटना, प्रभावित क्षेत्र
गढ़वाल क्षेत्र, 486, 651
कुमाऊं क्षेत्र, 586, 827
वन्यजीव आरक्षित, 95, 122
कुल, 1167, 1600
मानव घायल, 05
मानव मृत्यु, 06
(प्रभावित क्षेत्र हेक्टेयर में है।)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





