Ad
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-देहरादून मे यहाँ महिला करने लगी पुलिसकर्मी से हाथापाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार जानिए क्या है मामला

*कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून दिनांक 15-08-2023*
*लोकसेवक को भयोपरत कर आपराधिक बल प्रयोग करने पर महिला को किया गया गिरफ्तार*
थाना डालनवाला पर पूर्व में मु0अ0सं0- 159/2023 धारा- 363/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट बनाम विधि विवादित किशोर पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उ0नि0 सरिता बिष्ट द्वारा सम्पादित की जा रही है। दिनांक 11.08.2023 को विवेचक द्वारा अभियोग से सम्बन्धित विधि विवादित किशोर को इन्दर रोड पुल से अपने संरक्षण में लिया था, उस दिन से ही एक महिला फूलकुमारी उक्त केस की पैरवी के लिए लगातार थाने/चौकी के चक्कर काट रही थी। दि0 12/08/23 को विधि विवादित किशोर का रिमाण्ड लेने हेतु विवेचक उ0नि0 सरिता बिष्ट किशोर न्याय बोर्ड में पहुंची, जहां विधि विवादित किशोर के मौसा रमेश पंडित ने विवेचक को बताया था कि उक्त महिला फूलकुमारी ने आपके नाम से मुझसे रुपये लिये गये हैं।

 

 

 

 

दिनांक 14.08.2023 को चौकी आराघर पर उक्त महिला फूलकुमारी फिर विधि विवादित किशोर की पैरवी के लिए आयी व उसे छुड़वाने को कह रही थी और लालच दे रही थी कि मैं मैनेज कर लूंगी, बस आप मदद करो। जिस पर विवेचक द्वारा उससे पूछा गया कि आपने झूठ बोलकर हमारे नाम पर पहले भी पैसे लिये हैं, जोकि गलत है इससे मित्र पुलिस की छवि धूमिल होती है, जिस पर उक्त महिला फूलकुमारी उग्र होकर विवेचक पर हाथापाई करने लग गयी,

 

 

 

जिस पर चौकी पर मौजूद कर्म0गण द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया तो इसके द्वारा विवेचक के साथ अपशब्द व धमकी दी गयी जो धारा- 332, 353 भादवि का अपराध है व संज्ञेय है। अतः मौके पर उपस्थित म0का0 524 मीतू शाह व चौकी प्रभारी आराघर उ0नि0 पंकज महिपाल व का0 883 आदित्य राठी की सहायता से उक्त महिला फूलकुमारी को हस्ब कायदा हिरासत पुलिस लिया गया व गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को दी गयी। उक्त महिला के विरुद्ध थाना हाजा पर *मु0अ0सं0 166/2023 धारा- 332/353 भादवि* पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना प्रचलित है।

*नाम पता अभियुक्ता*
*1. फूल कुमारी पत्नी अच्छे लाल निवासी- म0नं0- 302, फेस- II, ट्रान्सपोर्ट नगर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top