फाइनल में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 263 गेंद पहले जीता मैच; बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्डI: भारतीय टीम ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 10 विकेट से मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है.
भारत ने इस मैच में 51 रनों के लक्ष्य को 6.1 ओवरों में हासिल किया.एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का गेंद और बल्ले दोनों से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला. श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था,
लेकिन पूरी टीम 15.2 ओवरों में सिर्फ 50 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 6.1 ओवरों में हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के साथ वनडे क्रिकेट में कुछ नए रिकॉर्ड भी बना दिए.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 का फाइनल एकतरफा अंदाज में जीता. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का टाइलट जीता. मैच में श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 9 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर 6 विकेट लिए. यह उनका वनडे का बेस्ट प्रदर्शन है. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 6.1 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया. शुभमन गिल 19 गेंद पर 27 और ईशान किशन 18 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. मल्टीनेशन टूर्नामेंट यानी 3 या उससे अधिक देशों के बीच होने वाले वनडे टूर्नामेंट की बात करें, तो टीम इंडिया सबसे कम गेंदों में फाइनल जीतन वाली टीम बन गई है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
