सीएम धामी बोले- 2.50 लाख करोड़ का लक्ष्य, सम्मेलन से पहले 55 हजार करोड़ पर बनीं बातसीएम धामी ने कहा कि लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली के साथ यूएई में अब तक 55 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुए हैं। इससे यह साबित होता है कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी उद्यमी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।
दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए उत्तराखंड सरकार ने 2.50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। सम्मेलन से पहले 55 हजार करोड़ के निवेश पर बात बन गई हैयूएई दौरे पर सीएम धामी अबु धाबी में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली के साथ यूएई में अब तक 55 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुए हैं। इससे यह साबित होता है कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी उद्यमी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।
देश दुनिया में उत्तराखंड की पहचान देवभूमि के रूप में है। केदारनाथ, बदरीनाथ, जागेश्वर धाम के साथ गंगा और यमुना जैसी नदियों का उद्गम स्थल भी है। हमारी सरकार ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक सुंदरता को बनाए रखते हुए प्रदेश के विकास का मार्ग चुना है। इसके लिए सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और संतुष्टि के मूलमंत्र पर काम कर रही है।
टूरिज्म, वेलनेस और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री के साथ राज्य में अनेक नए और गैर परंपरागत उद्योगों को विकसित किया जा रहा हैउन्होंने कहा कि रियल स्टेट क्षेत्र में यूएई काफी प्रगति की है। यहां की प्रसिद्ध इमारतें विश्व में अपना प्रतिमान स्थापित कर चुकी हैं।
राज्य में शहरों का सुनियोजित विकास और नए शहरों की स्थापना करने के लिए यूएई का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव मुख्यमंत्री डा. आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, सचिव उद्योग विनय शंकर पांड्य, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा भी मौजूद थे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
