*जनपद-रुद्रप्रयाग-श्री केदारनाथ मार्ग पर चीड़वासा के पास खाई में गिरी महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*
आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को चौकी गौरीकुंड द्वारा एसडीआरएफ टीम की सूचना दी गई कि चीड़वासा के पास एक महिला खाई में गिर गई है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट सोनप्रयाग से मुख्य आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त महिला घोड़े से धक्का लगने के कारण श्री केदारनाथ मार्ग पर चीड़वासा के पास खाई में गिर गई जिस कारण महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए एनडीआरएफ, डीडीआरएफ के संयुक्त प्रयास से खाई में गिरी महिला के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
*मृतक महिला का नाम-* जिरवा कोइरिन पत्नी जोगिंदर कोइरिन, 45 वर्ष, निवासी- बोरा प्रदेश -3, नेपाल।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
