*एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति का अपराधियों पर दिखने लगा असर*
*पुलिस से बचने के लिए भटक रहे दर- बदर , पर नहीं मिल रहा छिपने को कोई घर*
*प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत पैट्रोल पम्प में सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले की घटना में शामिल अभियुक्त ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मा0 न्यायालय में किया आत्म समर्पण*
*अभियुक्त घटना के बाद से ही चल रहा था फरार, गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही थी दबिशें*
*अभियुक्त पर एसएसपी देहरादून द्वारा 5000/- रुपये का ईनाम किया गया था घोषित*
*अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से 82 सीआरपीसी का नोटिस प्राप्त कर ढोल नगाड़ों के साथ अभियुक्त के घर में नोटिस किया गया था चस्पा*
*देहरादून में अपराध करके कोई अपराधी बच नहीं सकता, अपराधियों के लिए देहरादून में एक ही है सुरक्षित ठिकाना, वह है जेल, अब ये बात उन्हें भी समझ आने लगी है :- एसएसपी देहरादून*
*थाना प्रेमनगर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र में विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे अभियुक्तो की जल्द गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन में थाना प्रेमनगर पर जानलेवा हमले के सम्बंन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 159/23 धारा 147/324/352/504/307 भादवि में वांछित अभियुक्त सादिक उर्फ जीवन पुत्र मुन्तियाज निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना, जिला शामली, उत्तरप्रदेश की गिफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा पूर्व में अभियुक्त के मस्कन पर कई बार दबिशें दी गयी किन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से लगातार बचता रहा। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय से गैर जमानतीय वारण्ट जारी कराया गया साथ ही धारा 82 सी0आर0पी0सी0 के आदेश प्राप्त कर अभियुक्त के घर पर कुर्की की उद्घोषणा को ढोल-नगाडे बजाते हुए अभियुक्त के घर पर चस्पा कराया गया साथ ही अभियुक्त के फोटो पम्पलेट उसके गांव एवं आस-पास के सम्भावित स्थानों व सम्बन्धित थाने पर चस्पा किये गये। अभियुक्त सादिक उर्फ जीवन की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 5000/-रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों व गिरफ्तारी के डर से अभियुक्त सादिक उर्फ जीवन द्वारा आज मा0 न्यायालय देहरादून में आत्म समर्पण किया गया। मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त सादिक उर्फ जीवन को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
सादिक उर्फ जीवन पुत्र मुन्तियाज निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना, जिला शामली, उत्तरप्रदेश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें