उच्च शिक्षा विभागान्तर्गत राजकीय महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षकों (ट्रेनर) की तैनाती किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय*
1). राज्य में अवस्थित 119 राजकीय महाविद्यालयों एवं 04 राज्य विश्वविद्यालय परिसरों में कुल 123 योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति आउटसोर्स के माध्यम से नितान्त अस्थायी रूप से 11 माह हेतु की जायेगी ।
2) उक्त की तैनाती हेतु निदेशक, उच्च शिक्षा / कुल सचिव, सम्बन्धित वि०वि० के स्तर से विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे तथा तैनाती प्रक्रिया सम्बन्धित महाविद्यालय/वि०वि० के प्राचार्य / कुल सचिव के स्तर से की जाएगी
3) योग प्रशिक्षकों को प्रतिदिवस न्यूनतम ₹300/- एवं प्रतिमाह अधिकतम रू० 18,000/- की दर से मानदेय भुगतान किया जाएगा। उक्तानुसार कुल 123 योग प्रशिक्षकों का 11 माह हेतु धनराशि रू0 243.54 लाख का व्ययभार होगा।
4) योग प्रशिक्षकों की तैनाती किए जाने में यथासंभव स्थानीय युवाओं को वरीयता दी जाएगी।
5) योग प्रशिक्षक प्राचार्य द्वारा उपलब्ध कराये गये समय-सारिणी एवं निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुये संस्थान के शिक्षकों, कार्मिकों, छात्र-छात्राओं एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के आम-जनमानस को भी योग का नियमित अभ्यास एवं प्रशिक्षण करायेंगें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें