Ad
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-UKSSSC कर रहा इस परीक्षा की तैयारी, अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया प्लान

 

हरिद्वार:  जी0एस0 मर्तोलिया, आई0पी0एस0(से.नि.) मा0 अध्यक्ष उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में, आगामी 11 जून तथा 09 जुलाई,2023 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं-वन दरोगा व स्नातक स्तरीय वी.डी.आ.े/वी.पी.डी.ओ. के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

 

 

 

बैठक में मा0 अध्यक्ष उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी तिथियों में आयोजित होने वाली वन दरोगा परीक्षा(आगामी 11 जून,2023) तथा स्नातक स्तरीय वी.डी.आ.े/वी.पी.डी.ओ.(09 जुलाई,2023) परीक्षाओं की तैयारी के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों ने पूर्व में आयोजित हुई विभिन्न परीक्षाओं में अपने-अपने अनुभव साझा करते हुये, उसी अनुसार पारदर्शी, त्रुटि रहित तथा नकल विहीन परीक्षा आयोजित किये जाने के सन्दर्भ में की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी।

 

 

 

मा0 अध्यक्ष को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह ने बैठक मंे परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने एवं कानून-व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
नोडल अधिकारी(परीक्षा)/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, ने आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी-परीक्षा केन्द्र, शिक्षकों/अधिकारियों की ड्यूटी आदि के विषय में अवगत कराया।

 

 

 

जी0एस0 मर्तोलिया अध्यक्ष उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी तिथियों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में सन्तोष व्यक्त किया तथा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये पारदर्शी, त्रुटि रहित व नकल विहीन परीक्षा आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top