Ad
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-SSC MTS की परीक्षा देने आया थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत पकडा गया 01 मुन्ना भाई*

 

 

*SSC MTS की परीक्षा देने आया थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत पकडा गया 01 मुन्ना भाई*

दिनांक 16-6-2023 को तुलाज इन्स्टीट्यूट धूलकोट झाझरा प्रेमनगर देहरादून के सेन्टर इन्चार्ज श्री कुमार यशपाल सिन्हा द्वारा थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना दी कि उनके उक्त परीक्षा केन्द्र पर SSC द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी।जिसमें उनके स्टाफ को परीक्षा केन्द्र में एन्ट्री के दौरान एक व्यक्ति को पकडा,जो कि परीक्षा देने आया था और संदिग्ध लग रहा है तथा अपने बारे में जानकारी नहीं दे रहा है

 

 

 

 

 

।जिस पर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुलाज इन्स्टीट्यूट में जाकर उक्त पकडे व्यक्ति से पूछताछ की व तलाशी ली तो उसके पास मौजूद परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड मे लगी फोटो परीक्षा देने आये व्यक्ति से भिन्न थी,जिससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की पकडा गया व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने उक्त केन्द्र पर आया था।इस पर उक्त व्यक्ति को थाने पर लाकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम जतिन कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह उम्र 21 वर्ष नि0 ग्रा0 मारकपुर पो0ओ0 बिजनौर थाना कोत0 बिजनौर बताया तथा बताया कि मूल अभ्यर्थी अमूल कुमार पुत्र ललित कुमार नि0 ग्रा0 सराय कजियान पो0 नेटोर जिला बिजनौर उ0प्र0 से पैसे के लालच में साठं गांठ कर उसके स्थान पर परीक्षा देने की योजना बनाकर उक्त केन्द्र पर परीक्षा देने आया था

 

 

 

 

।जिसकी जामा तलाशी में मूल अभ्यर्थी के नाम से पहचान पत्र तथा परीक्षा हेतु मूल अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र बरामद हुआ।उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे जनपद के उच्चाधिकारीगण को अवगत कराकर प्रकरण के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 129/23 धारा 419,420,120 बी भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त व्यक्ति को उक्त मुकदमें में गिरफ्तार कर कल समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा। गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा जिस मूल अभ्यर्थी का प्रतिरुपण कर परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने हेतु आया गया था,उस मूल अभ्यर्थी को मुकदमा उपरोक्त मे वांछित कर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

 

 

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
जतिन कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह उम्र 21 वर्ष नि0 ग्रा0 मारकपुर पो0ओ0 बिजनौर थाना कोत0 बिजनौर

*नाम पता वांछित अभियुक्त*
अमूल कुमार पुत्र ललित कुमार नि0 ग्रा0 सराय कजियान पो0 नेटोर जिला बिजनौर उ0प्र0

*बरामदगी का विवरण*
1- 01 अदद आधार कार्ड
2- 01 अदद पैन कार्ड
3- 01 अदद ड्राईविंग लाईसेन्स

*पुलिस टीम*
1- श्री पी0डी0भट्ट(थानाध्यक्ष प्रेमनगर)
2- व0उ0नि प्रवीण सिंह पुण्डीर
3- उ0नि0 जगमोहन सिंह
4- उ0नि0 संजय रावत
5- उ0नि0 दीपक मैठाणी
6- हे0का0 महेन्द्र सिंह
7- कां0 चालक जी0एस0 सैनी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top