Ad
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-चमोली मे घरों मे मलबा आया देखिए आपदा की पूरी तस्वीर

बारिश ने मचाई तबाही ,मोटर पुल बहे, घरो को हुआ नुकसान

– रविवार रात तकरीबन 10 बजे सोल क्षेत्र मे बादल फटने से प्राणमती नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से थराली गाँव मे काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिला है, वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोल क्षेत्र में बादल फटने की सूचना पहले ही टेलिफोन के माध्यम से थराली के ग्रामीणों को मिल गई थी

जिससे उन्होंने अपने आवासीय मकानो को छोड़कर चले गए थे वहीं इनके मकानों पर मलवा भर गया है मकान क्षतिग्रस्त हो गई है मवेशियों बह गई हैं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नदी का खौफनाक मंजर इससे पहले कभी नहीं देखा ,

ग्रामीणों की कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है वहीं ग्रामीणों का कहना कि खौफनाक मंजर इससे पहले कभी नहीं देखने को मिला आंखों में आंसू और अपने मकानो के अंदर मलवा देख ग्रामीण अपने आंसू नहीं रोक पाये थराली गाँव को जोड़ने वाला मोटरपुल प्राणमती नदी के तेज बहाव मे बह गया जिससे थराली और सूना गाँव का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है वहीं थराली गाँव मे प्रेम बुटोला और गिरिजा देवी के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैँ प्राणमती नदी के सैलाब मे एक आल्टो कार बह गई वहीं मलबे की चपेट मे एक अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गया देर रात पुलिस ने प्राणमती नदी और पिंडर नदी के किनारे रह रहे परिवारों को अलर्ट करने के साथ ही घटनास्थल का मुवायना कर सभी से अलर्ट रहने की अपील भी की है
वहीं रतगाँव को जोड़ने वाला मोटरपुल भी प्राणमती नदी के तेज बहाव मे बह. गया और थराली डूंगरी मोटरमार्ग कई जगहों मे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है

 

 

 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top