देहरादून– राज्य के विभिन्न जनपदों में 1 सितंबर से 320 महिलाओं ने वार्ड और 10 प्लाटून कमांडरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा की गई थी।
अब शासन ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। उत्तराखंड के 10 जिलों में पहली बार होमगार्ड की महिला प्लाटून की भर्ती के बाद खोली जाएंगी। पहले चरण में टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भर्ती होगी जबकि दूसरे चरण में चंपावत पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आगामी 3 अगस्त को भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी। 1 सितंबर से प्रथम चरण वाले जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी यह परीक्षा 30 अंकों की होगी। इस प्रकार कुल परीक्षा 60 अंकों की होगी।
यह भर्ती अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा होमगार्ड के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 से अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। शैक्षिक आहर्ता न्यूनतम दसवीं होगी जिसके लिए 10 अंक अन्य जैसे एनसीसी के लिए अधिकतम 5 अंक, कुशल खिलाड़ी के लिए 5 अंक, कुशल वाहन चालक के लिए 5 अंक निर्धारित होंगे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें