– हत्या की सनसनीखेज वारदात
– रुड़की के पिरान कलियर थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने युवती की देर शाम हत्या कर दी और युवक खुद ही रूडकी सिविल लाइंस कोतवाली पहुंच गया।
जहां युवक की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने युवक के बताए हुए स्थान पर पहुंचकर कलियर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस युवक की निशानदेही पर मेहवड के निकट बाग में युवती का शव को बरामद किया। पुलिस के अनुसार युवती की हत्या गला दबाकर की गई। जिसकी उम्र तकरीबन 20 वर्ष बताई गई है।
युवती की हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। और जिसने भी यह दंग सुन दंग रह गया।
हर कोई सकते में है कि एक युवक युवती की हत्या करता है और खुद थाने जाकर हत्या की सूचना भी देता है।
एसपी देहात स्वप्नन किशोर का कहना है कि पुलिस युवती की हत्या का कारण पता करने में जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें