UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-देहरादून को स्वच्छता रैंकिंग में संपूर्ण देश पर नंबर वन लाना हम सभी देहरादून वासियों का लक्ष्य:- सुनील उनियाल गामा।

 

*नगर निगम ने विकास का पूरक बनकर नागरिक सुविधाओं को सभी तक पहुंचाया :- माननीय महापौर श्री सुनील उनियाल गामा*

*माननीय महापौर ने वार्ड संख्या 9,10, 17 और 18 के निवासियों को 1 करोड़ 83 लाख के विकास कार्यों की‌‌ दी सौगात।*

*क्षेत्र वासियों ने महापौर का किया स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मानित।*

*देहरादून को स्वच्छता रैंकिंग में संपूर्ण देश पर नंबर वन लाना हम सभी देहरादून वासियों का लक्ष्य:- माननीय महापौर श्री सुनील उनियाल गामा।*

विकास एवं बेहतर नागरिक सुविधाओं के क्रियान्वयन के प्रति सदैव प्रतिबद्धता पूर्वक कार्य करने वाले महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने आज वार्ड संख्या 10,डोभालवाल में स्थानीय जनता को रु. 80 लाख (लगभग) की कार्य योजनाओं की सौगात प्रदान की। इस कार्य योजना के माध्यम से वार्ड क्षेत्र में सड़के, नाले, नालियां एवं नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए आवश्यक भू स्थलीय कार्यों का निर्माण होगा।

इसके पश्चात महापौर सुनील उनियाल गामा जी वार्ड संख्या: 09, आर्यनगर पहुंचे जहां उन्होंने रुपए 32 लाख (लगभग) की योजनाओं से निर्मित होने वाले कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें क्षेत्र में नगर निगम द्वारा डेवलप होने वाला पार्क सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है, जिसका विधिवत माननीय महापौर श्री सुनील गामा जी ने शिलान्यास किया।

इसी क्रम के अग्रभाग में वार्ड संख्या 18 इंद्रा कॉलोनी और वार्ड संख्या :- 17, चक्कूवाला में क्रमशः ,महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने रुपए 41 लाख और 30 लाख की सहायता से संपूर्ण हुए कार्यों का उद्घाटन किया और शिलान्यास भी किया।

सभी वार्डों में महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी का क्षेत्र की सम्मानित जनता एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन भी हुआ। गणमान्य व्यक्तियों ने बताया कि महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी का कार्यकाल विकास, स्वच्छता एवं पथ प्रकाश व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में ऐतिहासिक है। जहां उन्होंने एक तरफ नागरिक सुविधाओं के क्रियान्वयन को अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी वार्डों, क्षेत्रों एवं मोहल्लों तक विकास के कार्यों को पहुंचाया है, वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में भी मजबूती से कार्य किया है। प्लास्टिक के उन्मूलन पर महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी का विशेष फोकस रहा है, उनके नेतृत्व में नगर निगम ने सदैव प्लास्टिक को त्यागने हेतु बड़े अभियान चलाए हैं, जिसका धरातल पर भी व्यापक असर हुआ है।

अपने संबोधनों में महापौर श्री सुनील उनियाल गामा ने सभी क्षेत्र वासियों का आह्वान किया कि वे घर के कूड़े को केवल नगर निगम के वाहनों में ही डालें, खाली प्लोटो और इधर-उधर कूड़े को कतई न फेकें। उन्होंने कहा कि देहरादून को स्वच्छता में नंबर 1, बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। अगर हम सभी अपनी नागरिक जिम्मेदारियों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करेंगे और अपने आसपास स्वच्छता के प्रसार को सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित ही हमारा नगर देहरादून संपूर्ण देश में नंबर वन पर आ सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top