वनभूलपुरा मे हुए दंगों मे कई पत्रकारों की भी गाड़ियां जला दी गई है लेकिन इतना सब होने के बाद भी अभी तक उनके लिए मुआवजे को लेकर घोषणा होना बाकी है लिस्ट तैयार हो रही है उसमे अलग अलग वर्गीकरण किया जा रहा है ऐसे मे हरीश रावत ने सरकार से उनकी मदद करने का आग्रह किया है
हरीश रावत के अनुसार हल्द्वानी के वनभूलपुरा एरिया में हुई हिंसक झड़पों के बीच में अपने कर्तव्य पालन के लिए जो पत्रकार बंधु वहां पहुंचे थे, कुछ और भी ऐसे लोग जो किसी कारणवश उस क्षेत्र में थे उनमें से कई लोगों को चोटें आई, कई पत्रकार साथियों के कैमरे इत्यादि टूट गए,
कुछ लोगों की मोटरसाइकिलें और स्कूटी जला दी गई, तो ऐसे लोग राजकीय सहायता के लिए पात्र हैं और ऐसे लोगों की सूची बनाकर उनको, राज्य सरकार को आवश्यक आर्थिक सहायता देनी चाहिए ताकि उनको हुई क्षति की पूर्ति की जा सके, उनमें से कई लोग ऐसे हैं जो अब मोटर साइकिल आदि के अभाव में अपनी ड्यूटी आदि भी ठीक से अटेंड नहीं कर पा रहे हैं, जितनी जल्दी इनकी सहायता हो उतना अच्छा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
