UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-पासपोर्ट की तर्ज पर दून में बनाए जा रहे आधार कार्ड

पासपोर्ट की तर्ज पर दून में बनाए जा रहे आधार कार्ड

पासपोर्ट सेवा की तरह अब आधार कार्ड बनवाने के लिए भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर अपना केंद्र चुनने के बाद आवेदन में लगने वाले शुल्क का भी ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। इसके बाद दिन व समय के साथ स्लाट बुक कर दिया जाएगा।

 

Iऑनलाइन सुविधा दून में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकृत जीएमएस रोड स्थित आधार सेवा केंद्र और न्यू रोड डालनवाला स्थित आधार सेवा केंद्र पर शुरू की गई है। इससे समय की बचत व किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकता है। दोनों केंद्रों पर सप्ताह के सातों दिन आधार कार्ड बनाए और अपडेट किए जा रहे हैं। दोनों केंद्रों में आवेदकों की सुविधा के लिए प्रोसेसिंग काउंटर, कैश काउंटर, वेटिंग रूम और वेरीफिकेशन काउंटर अलग से बनाए गए हैं। साल 2019 में बने दोनों केंद्रों में अभी तक करीब छह लाख नए आधार कार्ड बनाए व अपडेट किए जा चुके हैं।Iऑनलाइन अपडेट होगा निशुल्कI
Iअगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, तो उसे समय रहते अपडेट करा लें, नहीं तो आपके कई काम अटक सकते हैं। ऐसे में आप 14 दिसंबर तक स्वयं ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो वह निशुल्क होगा। जबकि, आधार केंद्रों पर अपडेट के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा।I
I
I
Iइन कार्यों के लिए आधार अपडेट करना है जरूरी
I
Iअगर आप वन नेशन वन राशन कार्ड याेजना से राशन लेते हैं तो आपका आधार कार्ड अपडेट होना बहुत जरूरी है। जबकि, नया बैंक खाता खुलवाने, नया सिम कार्ड लेने, छात्रवृत्ति लेने, गुमशुदा लोगों को उनके परिवारजनों से मिलवाने और इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड का अपडेट होना बहुत जरूरी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top