UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-हरिद्वार की अदिति तोमर बनीं IAS अफसर, भाई है एसीपी; सफलता के लिए दिए ये टिप्स

हरिद्वार की अदिति तोमर बनीं IAS अफसर, भाई है एसीपी; सफलता के लिए दिए ये टिप्स
UPSC Result 2023 संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरिद्वार कनखल निवासी अदिति तोमर ने 247रैंक हासिल कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है।

 

 

 

अदिति ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया है। अदिति के पिता डॉक्टर तेजवीर सिंह तोमर एसएमजेएन कॉलेज में वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर है।संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरिद्वार कनखल निवासी अदिति तोमर ने 247रैंक हासिल कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। अदिति ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया है।अदिति के भाई उत्कर्ष तोमर 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

 

 

 

वर्तमान में लक्षद्वीप में एसीपी पद पर तैनात हैं। अदिति के पिता डॉक्टर तेजवीर सिंह तोमर एसएमजेएन कॉलेज में वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर है। वहीं उनकी माता डॉक्टर शशि प्रभा तोमर महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं।अदिति का कहना है कि सफल से सफलतम बनने के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे नियमित पढ़ाई के साथ ही विषय को अच्छी तरह से समझते हुए पढ़ना जरूरी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top