UTTARKASHI NEWS

Big breaking :-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बस हादसा, 6 यात्रियों की मौत, 27 घायल, सीएम धामी ने जताया शोक

*जनपद उत्तरकाशी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस हादसा, SDRF कर रही राहत एवं बचाव कार्य।*

आज दिनाँक 20 अगस्त 2023 को SDRF को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक बस (UK 07 PA 8585) जिसमें गुजरात के यात्री सवार थे, के लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई।

वही सीएम धामी ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया सीएम ने कहा कि

गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

 

 

उक्त सूचना पर श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद के नेतृत्व SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

गंगोत्री मार्ग पर एक यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त

उक्त वाहन में लगभग 35 यात्री थे सवार

27 घायल यात्रियों को निकाला गया है।

जिन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया अस्पताल

दुर्घटना में6 यात्री की हुई मृत्यु

सभी यात्री गुजरात के बताए जा रहे

उक्त वाहन में कुल 33 यात्री थे सवार

उक्त बस गंगोत्री धाम से वापस आ रही थी।

SDRF टीम मौके पर मौजूद है व राहत एवं बचाव कार्य लगातार गतिमान है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top