शासन ने तहसीलदारों को बनाया डिप्टी कलेक्टर।।
शासन से बड़ी खबर आ रही है यहां लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे चार तहसीलदारों को पदोन्नति करते हुए उन्हें डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है इसके आदेश शासन ने जारी कर दिए है।
लंबे समय से प्रमोशन की राह देख रहे चार तहसीलदारों के शासन ने प्रमोशन कर दिए है। जिस सम्बंध में आदेश भी जारी कर दिया है और इन चार तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। जिन चार तहसीलदारों को पदोन्नति किया गया है।
उनमें संजय कुमार, नीतू डागर, खुशबू आर्य, और रेखा का नाम शामिल है। वर्तमान में संजय कुमार कालाढूंगी तहसील के तहसीलदार पद पर नियुक्त हैं। वहीं नीतू डागर उधम सिंह नगर जिले में तैनात है। बाकी अन्य दो अधिकारी भी विभिन जनपदों में सेवाएं दे रहे हैं। इन तहसीलदारों को लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार था, जबकि इससे पूर्व के 14 तहसीलदारों को काफी समय पहले प्रमोशन दे दिया गया था, जो डिप्टी कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं,और अब ये चार अधिकारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं देंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
