Ad
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-हरिद्वार पुलिस ने किया फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा, गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने झौंका पुलिस पर फायर, 307 का मुकदमा दर्ज

NewsHeight-App

लगातार एक के बाद एक सफल खुलासे कर जनता का विश्वास हासिल कर रही है हरिद्वार पुलिस*

*हरिद्वार पुलिस ने किया फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा*

*गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने झौंका पुलिस पर फायर, 307 का मुकदमा दर्ज*

*02 बदमाश दबोचे, साथी की तलाश जारी*

*₹50 हजार, तमंचा 315 बोर, कारतूस, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद*

*गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए शिवकुमार ने साथियों संग लूट का बनाया था प्लान, हरिद्वार पुलिस ने दबोचा

*क्या था मामला* दिनांक 15/02/24 को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत हजाराग्रंट आसफनगर के बीच अज्ञात बदमाशों ने धनौरी पिरान कलियर निवासी राहुल कुमार को तमंचा दिखा कर डेढ़ लाख की लूट को अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 82/2024 धारा 392 आईपीसी दर्ज कराया गया था।

*पुलिस टीम की कार्यवाही*

इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, पुरानी पारंपरिक पुलिसिंग व गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर कल देर शाम ओसो आश्रम के पास पीर वाली गली से 02 अभियुक्तों को धर दबोचा।

*पुलिस टीम पर झोंका फायर*

जब पुलिस टीम ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया तब गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों शिवकुमार एवं गुलाम साबिर द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस टीम द्वारा साहस दिखाते हुए उक्त दोनों अभियुक्तों को पकड़ा गया जिनसे मौके पर एक तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, लगभग 20000 नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन बरामद हुए तत्पश्चात अभियुक्त शिवकुमार की निशांदेही पर उसकी ससुराल चौली भगवानपुर से ₹ 30000 नगद, घटना में लूटा गया बैग, फिंगर प्रिंट वाली मशीन, वादी की कंपनी की आईडी आदि बरामद हुआ।

*हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज*

आरोपियों शिवकुमार एवं गुलाम साबिर द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने पर अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा 85/24 धारा 307 व 3/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

*कौन था लूट का मास्टरमाइंड*

इस पूरे लूट कांड का मास्टरमाइंड मुख्य अभियुक्त शिवकुमार था। जिसने बताया कि अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत होने पर अपने साथी गुलाम साबिर को बताया जिसने हजाराग्रंट के रहने वाले अपने अन्य साथी (यहां नाम बताना ठीक नहीं) को बताया तो दोनों के द्वारा शिवकुमार को बताया कि हमारे गांव हजाराग्रंट में एक फाइनेंस कर्मी द्वारा हर माह 15 तारीख़ को गांव में आकर फाइनेंस की किस्तों को वसूल कर अपने साथ काफी रुपया लेकर जाता है। जिसपर तीनों अभियुक्तों द्वारा फाइनेंसर को लूट कर पैसों की जरूरत को पूरा करने का यह खतरनाक प्लान बनाया।

*बेहद शातिर हैं अभियुक्त*

अभियुक्तों द्वारा घटना करने के तुरंत बाद वादी की मोटरसाइकिल की चाबी (एवं बैग) निकालकर थोड़ी दूरी खेतों में फेंक दी ताकि इनका कोई पीछा न कर सके लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।सराहना*

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई एवं शानदार सफलता पर सभी क्षेत्रवासियों द्वारा सिडकुल पुलिस के साथ-साथ हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की गई।

*नाम पता अभियुक्त*

1- शिवकुमार पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम हुसैनपुर नवादा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश

2-गुलाम साबिर पुत्र स्माइल निवासी ग्राम हजारा ग्रंट थाना सिडकुल हरिद्वार

*बरामदगी का विवरण*

1- ₹50 हजार नगद व लूटा हुआ बैग व अन्य सामान

2- देसी तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस

3- घटना में प्रयुक्त बाइक

4- घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल

*अभियुक्त शिवकुमार का आपराधिक इतिहास*

1. मुकदमा अपराध संख्या 82/2024 धारा 392 /34/120B/411 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

2. मुकदमा अपराध संख्या 85 2024 धारा 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

*अभियुक्त गुलाम साबिर का आपराधिक इतिहास*

1. मुकदमा अपराध संख्या 82/2024 धारा 392 /34 /120 B/ 411 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

2. मुकदमा अपराध संख्या 85 /2024 धारा 307 आईपीसी व 3/4 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

*पुलिस टीम*

1- SO सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी

2- SI ब्रह्मदत्त बिजलवान

3- SI देवेंद्र सिंह चौहान

4- SI इंद्र सिंह गढ़िया

5- SI अजय कृष्ण

6- कांस्टेबल मनीष

7- कांस्टेबल गजेंद्र

8- कांस्टेबल ललित बोरा

*सीआईयू हरिद्वार व सीआईयू रुड़की टीम

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top