उपजिलाधिकारी, श्रीनगर ने अपने कार्यालय पत्र सं०- 644 / ना०ना० (2023-24) दिनांक 06-02-2024 में उल्लेख किया है कि दिनांक 03-02-2024 को ग्राम ग्वाड, पट्टी चलणस्यूँ, तहसील श्रीनगर में 11 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र श्री राकेश सिंह को गुलदार द्वारा हमला करके मार दिया गया, उसके पश्चात दिनांक 04-02-2024 को अयान अंसारी पुत्र सलामुद्दीन अंसारी उम्र 04 वर्ष निवासी ग्लास हाऊस रोड, श्रीनगर को रात्रि लगभग 09:00 बजे गुलदार घर के आंगन से उठा कर लगभग 20 मी० घसीटते हुए ले गया।
परिजनों एवं आस-पास लोगों द्वारा शोर-गुल कर के बालक को गुलदार के चंगुल से छुड़वाने का प्रयास किया गया। बालक को संयुक्त चिकित्सालय लाने पर चिकित्सकों द्वारा अयान अंसारी को मृत घोषित किया गया है। आज दिनाक 06-02-2024 की प्रातः 4:30 बजे नर्सरी रोड से पौड़ी बस अड्डा एवं प्रातः 07:00 बजे बुधाणी रोड में बाध/गुलदार की चहलकदमी व घुर्राने की आवाजे सुनी गई। साथ ही दिनांक 06-02-2024 को अपराहन् 1:30 बजे गंगा दर्शन मोड़ पर बाघ गुलदार द्वारा एक गाय को अपना शिकार बनाया गया है। उपजिलाधिकारी, श्रीनगर द्वारा दिनांक 07-02-2024 से 09-02-2024 तक रात्रि कर्फ्यू लगाये जाने हेतु आख्या उपलब्ध करायी गई है।
उप वन संरक्षक, गढ़वाल वन प्रभाग, पौड़ी ने अपने पत्र सं०- 2632/6-1 दिनांक 06-02-2024 में किसी अप्रिय घटना से बचने हेतु विकास खण्ड खिसू के अन्तर्गत श्रीनगर नगर क्षेत्र, ग्राम श्रीकोट, ग्राम ढिकवालगांव, ग्राम सरणा, ग्राम बुधाणी, ग्राम जलेथा, ग्राम भटोली, ग्राम ग्वाड, ग्राम रैतपुर, ग्राम कोठगी, ग्राम खिसू में नाइट कर्फ्यू लगाये जाने का उल्लेख किया है।
उपजिलाधिकारी, श्रीनगर एवं उप वन संरक्षक, गढ़वाल वन प्रभाग, पौडी की उपरोक्त आख्या के आधार पर तहसील श्रीनगर के विकास खण्ड खिसू के अन्तर्गत श्रीनगर नगर क्षेत्र, ग्राम श्रीकोट, ग्राम ढिकवालगांव, ग्राम सरणा, ग्राम बुधाणी, ग्राम जलेथा, ग्राम भटोली, ग्राम ग्वाड, ग्राम रैतपुर, ग्राम कोठगी, ग्राम खिर्स में बाध/गुलदार द्वारा पुनः हमला किये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत दिनांक 07-02-2024 से 09-02-2024 तक सांय 6.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक रात्रिकाल के समय ग्रामवासियों का आवागमन पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया जाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
