UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-पटेलनगर क्षेत्र में नाबालिक बच्ची के अपहरण की सूचना निकली झूठी, नये स्कूल में एडमिशन कराने से नाराज थी बच्ची, गढी अपहरण की झूठी कहानी

 

*पटेलनगर क्षेत्र में नाबालिक बच्ची के अपहरण की सूचना निकली झूठी*

*नये स्कूल में एडमिशन कराने से नाराज थी बच्ची, गढी अपहरण की झूठी कहानी,*

*सीसीटीवी फुटेज में घटना की पुष्टि न होने पर कांउसलिंग के दौरान बच्ची ने बताया पूरा सच*

*जनता में भ्रामकता फैलाने के लिए कुछ लोगों द्वारा सत्यता से परे घटना को सांप्रदायिक रूप देने का किया गया प्रयास*

 

 

*कुछ व्यक्ति विशेष द्वारा बिना सत्यता जाने सामान्य प्रकरणों को भ्रामक/विवादास्पद बनाकर सांप्रदायिक रूप देते हुए लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें पुलिस द्वारा चिन्हित किया किया गया है,देहरादून में सामान्य घटनाओं को भ्रामक बनाकर शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने वाले सभी चिन्हित लोगो के विरुद्ध जल्द ही प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। :-एसएसपी देहरादून*

 

 

 

*थाना पटेलनगर*

दिनांक 15-04-2024 को कंट्रोल के माध्यम से कोतवाली पटेलनगर को चमन विहार कालोनी में एक नाबालिक युवती के अपहरण का प्रयास किये जाने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे, घटना के सम्बंध में नाबालिक युवती से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि शाम करीब 07 बजे टयूशन से घर आते समय कार सवार 02 व्यक्तियों ने उसे खींचकर जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया, जहां मौका देखकर वह किसी तरह कार से बाहर निकलकर भागने में सफल रही।

 

 

 

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस की प्रारम्भिक जांच में ऐसी किसी घटना का होना तस्दीक नही हो पाया, किन्तु प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा युवती के बतायेनुसार घटनास्थल व अन्य मार्गो के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, किन्तु किसी भी सीसीटीवी फुटेज में ऐसी किसी घटना का होना नही पाया गया, जिस पर उक्त नाबालिग युवती की काउंसलिंग की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में ओलम्पस हाईस्कूल में पढ़ती थी, परन्तु इस वर्ष उसके परिजनो द्वारा उसका दाखिला मांउट लिट्रेला जी स्कूल में कराया गया।

 

 

 

दिनांक 15-04-2024 को वह पहली बार उक्त स्कूल में गई थी, परन्तु कोई नया मित्र न होने के कारण उसका स्कूल में मन नही लगा तथा अपने पुराने स्कूल में दोबारा दाखिले के लिये उसने अपने परिजनो को स्कूल के पास टयूशन से आते समय 02 व्यक्तियों द्वारा कार से उसका अपहरण करने तथा मौका पाकर भाग जाने की झूठी सूचना दी गई थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top