– 13 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर आ रही है प्रियंका गांधी
– उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी के साथ ही अब स्टार प्रचारकों के उत्तराखंड आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रही है।
जहां पर वह पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगी। प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तराखंड के दौरे पर आ रही हैं।
इसी के साथ ही राहुल गांधी का कार्यक्रम होल्ड पर है आज या कल में राहुल गांधी का कार्यक्रम फाइनल हो जाएगा उसके बाद राहुल गांधी का उत्तराखंड में दौरा होगा। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि इसी के साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे का भी एक दौर यहां पर होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
