पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये किसानों के खाते में डाल दिए गए हैं. यह इस योजना की 17वीं किस्त है. 2019 में शुरु हुई पीएम किसान योजना में हर साल किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं.यह रकम हर 4 महीने पर 2000 रुपये की किस्त के रूप में दी जाती है. केंद्र सरकार इससे पहले 16 किस्तों में इस योजना के तहत 3.04 लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंच चुकी है.
इस बार पीएम किसान योजना के तहत 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से इस योजना की 19वीं किस्त जारी की है. इसके अलावा केंद्र सरकार की कृषि सखी योजना के तहत पीएम ने 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सर्टिफिकेट देकर कृषि सखी के रूप में प्रमाणित भी किया. कृषि सखी योजना में महिला किसानों कृषि से संबंधित पारंपरिक और नई तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है.
कैसे चेक करें स्टेटस
सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. यह पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट है.
इसके बाद आपको Know Your status पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर आदि डालना होगा.
अब आप यह देख सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं.
कैसे चेक करें लिस्ट
आप अपने इलाके में बेनिफिशियरी की लिस्ट भी देख सकते हैं.
सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर वाले सेक्शन में बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें
एक पेज खुलेगा जहां आपको मांगी गई जानकारी भरकर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आप ब्लॉक व गांव के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी.
पैसे नहीं आए तो क्या करें
कई बार लाभार्थियों के पैसे अटक भी जाते हैं. ऐसी किसी भी परेशानी के लिए [email protected] या फिर हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 संपर्क किया जा सकता है. याद रहे कि इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है. इसके बाद सरकार द्वारा तय किया जाता है कि आप योजना के तहत पात्र हैं या नहीं. अगर तय मानकों पर खरे नहीं उतरते तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
