Ad
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-कांग्रेस बसपा सहित कई दलों के कई पदाधिकारियों ने हज़ारों समर्थकों के साथ ली भाजपा की सदस्यता, देहरादून से वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा बेटे सहित बीजेपी में

NewsHeight-App

 

कांग्रेस बसपा सहित कई दलों के कई पदाधिकारियों ने हज़ारों समर्थकों के साथ ली भाजपा की सदस्यता

आज ओबीसी के कई क़द्दावर नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

शामिल होने वालों में ओबीसी नेताओं में पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा , प्रकाश रमोला एवं ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा

देहरादून 26 फरवरी । कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों, पूर्व पिछड़ा आयोग अध्यक्ष समेत हजारों वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा का दामन दामन थाम लिया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, पार्टी ज्वाइनिंग के लिए उमड़ा यह सैलाब बताता है कि देवभूमि में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है । यही भाजपमय माहौल अब 5 तारीख से विधानसभा स्तर पर नजर आएगा, जब मुख्यमंत्री के साथ हम वहां ज्वाइनिंग अभियान पर निकलेंगे । इस मौके पर पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद डाक्टर निशंक ने कहा, जनता महसूस कर रही है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।

बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में आज हुए इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में पूरे जोश खरोश और जबरदस्त नारेबाजी के साथ कांग्रेस, बसपा, सपा और यूकेडी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का रैला पहुंचा । आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ आने वाले सभी राजनैतिक कार्यकर्ताओं का प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट के नेतृत्व में फूल माला एवं पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया । इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने सभी नवांगुत सदस्यों को शुभकामना देते हुए, पार्टी मुखिया होने के नाते सबके सम्मान का भरोसा दिया । साथ ही कहा, आज कार्यालय परिसर से लेकर बाहर चारों और पार्टी ज्वाइनिंग करने वालों का जिस तरह जन सैलाब उमड़ा हुआ है वह देवभूमि में भाजपा की प्रचंड जीत को दर्शाता है । पीएम मोदी और सीएम धामी के विकास कार्यों का अनुभव कर जनता ने भाजपा को चुनने का मन बनाया हुआ है । जनता के भाव और अनवरत हजारों दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सामाजिक लोगों का हमारे साथ आना देवभूमि के भाजपामय और मोदीमय माहौल की गवाही देता है ।

उन्होंने कहा, अब आगे 5 मार्च से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के साथ वह विधानसभा स्तर पर ज्वाइनिंग अभियान को ले जाने वाले हैं । विभिन्न पार्टियों के हजारों की ऐसी ही समृद्ध तस्वीर आप सबको वहां भी नजर आने वाली है । उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से आह्वान किया कि पार्टी हर काम के लिए कार्यकर्ता और हर कार्यकर्ता के लिए काम के सिद्धांत पर आगे बढ़ती है। लिहाजा सबको मालूम होना चाहिए कि चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी कमल का निशान है जिसको आगे बढ़ाने वाले नाम भी शीघ्र सामने आ जायेंगे । फिलहाल सबको मोदी जी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुटना है ।

इस अवसर पर पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने पार्टी ज्वाइन करने वाले सभी लोगों को बधाई और शुभकामना दी । उन्होंने कहा, जनता समझ गई है कि देश आज पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा के हाथों में सुरक्षित है । आने वाले सभी लोग भी सौभाग्यशाली हैं कि वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में आए हैं, जिसका लीडर सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता है । आप सभी विश्वास रखिए, यही समय है और बिलकुल सही समय है भाजपा में आने का । क्योंकि देश अंगड़ाई लेकर विकसित राष्ट्र बनने के लिए खड़ा हो रहा है और शीघ्र ही विश्व शिखर पर नजर आने वाला है । हम सबको मोदी जी के कथन अनुशार 2025 तक उत्तराखंड का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए, चारों और कमल खिलाना है ।

आज पार्टी की सदस्यता लेने वाले कांग्रेस से उत्तरकाशी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रकाश रमोला ने कहा, पीएम मोदी और सीएम धामी की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर वह यहां आए हैं । चाहे राम मंदिर निर्माण हो, चाहे धारा 370 हटाना हो, चाहे किसान निधि ही, चाहे उज्ज्वला योजना चाहे उत्तराकाहंद में हो रहे विकास के काम । श्री रमोला के साथ जिला पंचायत सदस्य उत्तरकाशी श्री अरविंद लाल, श्री पुरूषोत्तम नौटियाल, गौरव चंद्र पूर्व महामंत्री कांग्रेस कमेटी, श्री जयवीर चौहान पूर्व महामंत्री उत्तराखंड क्रांति दल, रविंद्र सिंह रांगड़ ।

देहरादून नगर निगम के दो बार पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा आयोग श्री अशोक वर्मा ने भी पार्टी की सदस्यता लेते हुए भाजपा पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मेने 44 वर्ष कांग्रेस में काम किया और मेरे साथ 87 वर्ष के श्री प्रदीप गोयल भी हैं जिन्होंने आजीवन कांग्रेस कार्यकर्ता रहे, उनका भी यहां होना बताता है कि देश में मोदी की लहर चल रही है । हम सबके लिए सम्मान का विषय है भाजपा में आना जहां मोदी जैसा चमत्कारिक नेतृत्व हो प्रदेश में धामी जैसा नौजवान नेता है । पार्टी हमे जो भी काम सौंपेगी, उसे हम पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे । श्री अशोक वर्मा के साथ मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस शिव वर्मा, विजय वर्धन डंडीरियल, अशोक कुमार वर्मा अध्यक्ष पंजाबी महासभा, दिलीप कुमार भूतपूर्व ओएनजीसी अधिकारी, अजय कथूरिया पूर्व उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस, संजय बहल, संजय गुप्ता, हरीश विरमानी, राजेंद्र विरमानी, हेमंत महावर, शेखर फुलेरा, रितु बहल ने पार्टी की सदस्यता ली ।

पार्टी की सदस्यता लेने वाले हरिद्वार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुभाष वर्मा ने आज भाजपा में वापिसी की है । श्री वर्मा के साथ प्रधान महकार सिंह प्रधान कमलजीत सिंह, मुकेश राठौर प्रधान, तहसील प्रधान, यूनुस प्रधान, अमरदीप सिंह, मिथुन राठौर, दिलशाद, मुकेश राणा, नवनीत सिंह, पप्पन सिंह, प्रहलाद चौधरी, सुधांशु चौधरी। रुड़की जिले से सत्येंद्र गोस्वामी, आशीष सैनी, आकाश गिरी, मनीष गिरी, अमन गोस्वामी, रोहित सैनी, अनिल शर्मा, अंकित राहुल, अभिषेक कश्यप।

इसी तरह रुड़की जिले से बसपा नेता नीरज, अमन, संदीप, नरेंद्र, सुरेश, रोहित जयराम, जोगिंदर कुमार ने पार्टी का दामन थामा।

निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष नानकमत्ता कांग्रेस के श्री प्रेम सिंह तुलना तुरना के नेतृत्व में मलकीत सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा, श्री भुवन सिंह राणा पूर्व ब्लाक प्रमुख, श्री दिनेश गोयल अध्यक्ष व्यापार मंडल नगर नानकमत्ता साहिब, श्री प्रदीप विश्वास निवर्तमान सभासद प्रमुख रूप से शामिल रहे । इसके अतिरिक्त श्री सतीश कुमार साहनी पूर्व सब ट्रेजरी अधिकारी, कर्नल जगदीप सिंह के साथ बड़ी संख्या में सेवानिर्वित पूर्व सैनिक पार्टी में शामिल हुए ।

उत्तरकाशी से पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस एवं निदेशक जिला सहकारी बैंक शरद चौहान के नेतृत्व में विपिन सिंह पवार प्रधान, राजकुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, दिनेश सोनी प्रधान, विजय सिंह पवार, यशपाल सिंह राणा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन थामा।
इसके अतिरिक्त उत्तरकाशी से ही अरविंद लाल सदस्य जिला पंचायत सदस्य, गौरव रमोला महामंत्री कांग्रेस कमेटी, थराली विधानसभा से श्री सरवन सिंह रावत पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कैलाश कुमार, प्यारेलाल, प्रदीप, गणेश कुमार ने भी इस मौके पार्टी ज्वाइन की। विधानसभा से रुड़की से ओम प्रकाश अनुज सैनी अक्षय कुमार करण सिंह सैनी विशाल सैनी इंद्राज

प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, प्रदेश महामंत्री श्री खिलेंद्र चौधरी, विधायक श्री विनोद चमोली, श्री खजान दास, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, राष्ट्रीय पदाधिकारी एससी मोर्चा सुश्री स्वराज विद्वान, विनोद सुयाल, राजेंद्र नेगी, सिद्धार्थ अग्रवाल, शोभाराम प्रजापति, संदीप गोयल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top