UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-लोकसभा चुनाव और जागरूकता, महिला होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के बुलेट बाईक दल ’’गर्जिया’’ ने बाईक रैली का आयोजन किया

दिनांक 23.03.2024 को आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आम जनमानस एवं महिला मतदाताओं को जागरूक किये जाने हेतु होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से महिला होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के बुलेट बाईक दल ’’गर्जिया’’ द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया। कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री केवल खुराना महोदय के कुशल निर्देशन में दिनांक 07.03.2024 से नवचयनित 35 महिला होमगार्ड्स स्वयं सेवकों को अति अल्प समय में बुलेट बाईक को चलाने का प्रशिक्षण होमगार्ड्स मुख्यालय में दिया गया। डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा रूट का चयन किया गया तथा समय-समय पर चयनित रूट में महिला होमगार्ड्स स्वयं सेवकों द्वारा बुलेट बाईक चलाने का अभ्यास किया गया।

 

कार्यक्रम के शुभारम्भ में कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा निदेशक श्री केवल खुराना को गार्द द्वारा गार्द सलामी दी गयी तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय डा0 बी0वी0आर0सी0 पुरूषोत्तम मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड को गार्द सलामी दी गयी। गार्द का नेतृत्व श्री चेतन मैठानी, वैत0 प्ला0 कमाण्डर होमगार्ड्स जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का स्वागत श्री राजीव बलोनी, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल महोदय द्वारा किया गया जिनके द्वारा होमगार्ड्स रैली कार्यक्रम के आयोजन के बारे में समस्त उपस्थित अतिथि जनो, अधिकारियों, कार्मिकों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 डायना चेरियन, जो उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग में पहल प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं एवं महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम-2013 का नेतृत्व कर रही हैं, को मंच पर आमन्त्रित किया गया। जिनके द्वारा महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम-2013 का विस्तारपूर्वक विवरण दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि उक्त अधिनियम को उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग द्वारा समस्त इकाई/जनपदों में अनुपालन किया गया, जिसके लिये उन्होंने कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री केवल खुराना एवं उत्तराखण्ड के समस्त जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स का आभार जताया गया।
उक्त कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स महोदय द्वारा बुलैट बाईक दस्ता ’’गर्जिया’’ रैली के अद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया सांथ ही उक्त बाईक रैली में प्रशिक्षण हेतु सर्वप्रथम महोदय द्वारा बताया गया कि नवयचयनित महिला होमगार्ड्स स्वयं सेवकों में उन्हीं महिला स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया जिनकों पहले से बाईक चलाने का ज्ञान था जिनमें से महोदय द्वारा महिला होमगार्ड्स सपना, प्रेरणा तथा मंमता नेगी का उत्साहवर्धन किया जिन्होंने उक्त प्रशिक्षण में अन्य सांथी महिला होमगार्ड्स को बाईक चलाने हेतु प्रेरित किया।
इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय डा0 बी0वी0आर0सी0 पुरूषोत्तम मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जिसमें मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताया गया कि मैं स्वयं वर्तमान में मुख्य निर्वाचन अधिकारी का नेतृत्व कर रहा हूॅ जिसमें मेरे द्वारा अधिक से अधिक आम जनमानस एवं समस्त विभागों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, परन्तु उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग द्वारा भी बाईक रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है जिसके लिये समस्त उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग एवं कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स महोदय का धन्यवाद किया गया, एवं होमगार्ड्स विभाग द्वारा समय समय पर जो कार्य किये जा रहें हैं उसकी सराहना की गयी।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उक्त बाईक रैली का होमगार्ड्स मुख्यालय से फ्लैग ऑफ करके रवाना किया गया। उक्त बाईक रैली का नेतृत्व डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया जिनके सहायक के रूप में प्रभारी जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स रूद्रप्रयाग श्री सुरेन्द्र डंगवाल तथा वैतनिक प्लाटून कमाण्डर सुमन बिष्ट द्वारा कार्य किया गया। उक्त बाईक रैली में 70 महिला होमगार्ड्स एवं 30 अन्य कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बुलेट बाईक रैली प्रातः 09 बजे होमगार्ड्स मुख्यालय से प्रारम्भ होकर थानों से होते हुए ऋषिकेष पहुंची एवं ऋषिकेष मे चीला से होते हुए जनपद हरिद्वार में रैली द्वारा प्रवेश किया गया, तथा सीधा जनपद हरिद्वार से होमगार्ड्स मुख्यालय देहरादून में सांय 05 बजे रैली की समाप्ति हुई।

उक्त बाईक रैली को फ्लैग ऑफ करने के पश्चात कमाण्डेन्ट जनरल महोदय द्वारा ’’द्वारा’’ रायपुर गॉव मे उपस्थित होकर पैराग्लाडिंग को फ्लैग ऑफ किया गया। श्रीमती प्रतिम जिला कमाण्डेन्ट ऊ0सि0न0 के द्वारा नेतृत्व किया गया। जिसमें 20 महिला होमगार्ड्स एवं श्रीमती रेनू भट्ट, वरिष्ठ सहयक तथा श्रीमती संतोषी रतूड़ी ,संविदा लिपिक पैराग्लाईडिंग किया गया। इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र से महिलायें, स्कूल कॉलेजों के बच्चे एवं नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक भी एवं अन्य प्रभुद्ध लोग भी उपस्थित रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top