UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-13 अप्रैल शनिवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार

 

 भारतीय मौसम विभाग से मिले आकड़ो और पंतनगर विवि के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जिले में शनिवार को तेज हवाओं (40-50 किमी. प्रतिघंटा) के साथ हल्की बारिश (4-5 मिमी.) के आसार बन रहे हैं। इस दौरान कहीं-कहीं तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह तापमान अधिकतम 35 से 36 डिग्री और न्यूनतम 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 13 अप्रैल को बहुत हल्की (4-5 मिमी.) बारिश होने की संभावना है।

 

 

साथ ही इस दिन अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने/ओलावृष्टि और तेज हवा (40-50 किमी. प्रति घंटे) के साथ आंधी चलने की पीली चेतावनी दी गई है। शेष अवधि में 10-14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा से हवा चलने का अनुमान है और इस दौरान मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। इसलिए सभी कृषि गतिविधियों को मौसम के अनुसार व्यवस्थित किया जाना चाहिए

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top