SIIDCUL में स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन व दो ड्राइवर को फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी कर रहे को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
सिडकुल एमडी रोहित मीणा ने इस बाबत आदेश जारी किया है। सिडकुल में हुए घोटाले की एसआईटी जांच कर रही थी, इसी दौरान सिडकुल में सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन राखी के प्रमाणपत्रों की जांच की गई तो पता चला कि उनके द्वारा दिया गया अनुभव प्रमाणपत्र गलत था ।
इसी प्रकार ड्राइवर विकास कुमार व अमित खत्री के 10वीं से संबंधित प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए।एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर सिडकुल एमडी रोहित मीणा ने तीनों को बर्खास्त कर दिया। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा कि अब कुछ और अधिकारियों और कर्मचारियों के दस्तावेज की भी जांच चल रही है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
