UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-हरिद्वार के बैरागी कैंप में भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा मिलने से हड़कंप, बड़ी संख्या में दबाई सरकारी दवाएं, ऐसे लगा रहे कोरोना काल की दवाएं ठिकाने देखिए VIDEO

 

 

हरिद्वार के बैरागी कैंप में भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया है। बैरागी कैंप में गड्ढा खोदकर ये दवाइयां दबाई गई थी। भारी मात्रा में बरामद हुई दवाइयां सरकारी दवाइयां है। सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और जब जेसीबी से गड्ढा खुदवाया गया तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए।

 

 

भारी मात्रा में विटामिन, कैल्शियम और आयरन की दवाओं की पेटियां बाहर निकलना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान ये दवाएं मंगाई गई थी और इन दवाओं में से कुछ दवाएं एक्सपायर हो चुकी है और कुछ की वैलिडिटी अभी बाकी है। अधिकारी भी इस मामले पर ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे हैं लेकिन उन्होंने इतना साफ कर दिया है कि ये सब दवाइयां सरकारी दवाइयां हैं।

मौके पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि ये मामला बेहद गंभीर है। भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां जमीन में गड्ढा खोदकर दबाई गई है। जो दवाएं एक्सपायर भी नहीं हुई उन्हे भी गड्ढे में दबा दिया गया। वो इस मामले को लेकर हरिद्वार के सीएमओ को पत्र लिखेंगी और जांच की जाएगी कि ये दवाइयां क्यों फेंकी गई।

वही हरिद्वार के एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि गवर्नमेंट सप्लाई की दवाइयां मिली है। बिना एक्सपायर हुई दवाएं भी लावारिस फेंकी गई है। इस मामले में स्वास्थय विभाग को तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए है। साथ ही बताया कि बरामद हुई दवाइयों को नियमानुसार डिस्पोज किया जाएगा।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top