UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-कोई भी पैंतरा न आया काम, दून पुलिस से बचने की सारी कोशिशें हुई नाकाम

 

*कोई भी पैंतरा न आया काम, दून पुलिस से बचने की सारी कोशिशें हुई नाकाम,*

*प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पंप पर सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले में फरार चल रहा 01 अभियुक्त चढ़ा दून पुलिस के हत्थे।*

*मामले में पूर्व में पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल, एक अभियुक्त ने गिरफ्तारी के डर से माननीय न्यायालय में किया था सरेंडर।*

*थाना प्रेमनगर*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विभिन्न अभियोगों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए है। जिसके क्रम में प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पंप में सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/23 धारा 147/324/352/504/307 भादवि में फरार चल रहे अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष पुत्र असलम निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जिला शामली उत्तरप्रदेश की गिफ्तारी हेतु थाना प्रेमनगर में टीम गठित की गई थी, गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी,

 

 

 

 

जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 25/10/23 को अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष उपरोक्त को पहलवान ढाबे के पास केहरी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में भी अभियुक्त 1- सुर्य प्रताप उर्फ प्रिंस पुत्र रविन्द्र 2- सागर पुत्र चन्द्र मेहता को दिनांक 03/09/23 3- दीपक कुमार पुत्र यशपाल सिंह को दिनांक 04/09/23 को गिरफ्तार कर तथा अभियुक्त 4- सादिक उर्फ जीवन को दिनांक 20.10.23 को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।

*नाम पता अभियुक्त* –
तैय्यब उर्फ अध्यक्ष पुत्र असलम निवासी ग्राम भूरा, थाना कैराना, जिला शामली, उत्तरप्रदेश।

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- उ0नि0 कविन्द्र राणा
3- कानि0 1657 प्रदीप
4- कानि0 857 बृजपाल

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top