UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-उत्तरकाशी आपदा विभाग बोला उत्तरकाशी मे नहीं ,भूकम्प का केन्द्र टिहरी के पिन्स्वर बालगंगा रेंज मे

 

आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी। का दावा भारतीय मौसम विभाग (MD) नई दिल्ली से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार भूकम्प

का विवरण :-

• भूकम्प का परिमाण

-31 ( रिक्टर पैमाने पर )

अक्षांश / Latitude

-30.68° N

देशान्तर / Longitude 78.68E

समय – 1:50 PMबजे ।

भूकम्प का केन्द्र जनपद के टिहरी के पिन्स्वर बालगंगा रेंज के

अन्तर्गत बताया गया है।

घटना का विवरण

जनपद उत्तरकाशी के तहसील डुण्डा, उपतहसील धान्तरी, चिन्यालीसौड, बडकोट,

पुरोला व गोरी में भूकम्प के झटके महसूस नही किये गये है।

जनपद के समस्त तहसीलदार / थाना / पुलिस चौकियों / राजस्व उप निरीक्षक से भूकम्प से क्षति की सूचना प्राप्त की गयी है। समस्त थाना / तहसील क्षेत्रान्तर्गत

भूकम्प से किसी प्रकार के क्षति की सूचना नहीं है। तहसील गटवाडी मे अवस्थित मनेरी डेम / तिलोथ / जोशियाडा बाँध से भूकम्प से क्षति की सूचना प्राप्त की गयी है। उक्त बाँध में भूकम्प से किसी प्रकार की क्षतिकी सूचना नहीं है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top