HARIDWAR NEWS

Big breaking :-हरिद्वार पुलिस की एक और धमाकेदार सफलता, करोडो की धोखाधड़ी करने वाली बंटी बबली की जोड़ी गिरफ्तार

 

 

एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देशन में हरिद्वार पुलिस आत्मविश्वास से लबरेज

हरिद्वार पुलिस की एक और धमाकेदार सफलत

एसएसपी के दिशा-निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने एक और शानदार सफलता अर्जित करी जब आलिशान लोकेशन पर सुंदर घर बनाने का सपना दिखाकर भोली भाली जनता से कई लाख रुपए एडवांस लेने लेकिन रजिस्ट्री नहीं करने वाले “कुलदीप-अंजलि” बंटी और बबली को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा

एसएसपी ने प्रेस वार्ता में इस शातिर गैंग का किया खुलासा

ये 👥बंटी और बबली👫 इतने शातिर हैं कि इनके खिलाफ चार दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं और लगभग 650 बीघे से ज्यादा जमीन पर इन्होंने अपनी धोखाधड़ी का मायाजाल बिछाया हुआ था

शुरुआती जांच में लोगों के गाढ़े खून पसीने की कमाई को ठगने की अनुमानित रकम लगभग 60 करोड़ रुपये निकल कर आई है।

मास्टरमाइंड कुलदीप के हर बुरे कर्म की सच्ची साथी महिला अभियुक्ता अंजलि के खिलाफ भी 09 मुकदमें दर्ज हैं

गैंगलीडर कुलदीप नन्दराजोग दिल्ली यूनिवर्सिटी का “बीए ऑनर्स” है लेकिन अपने ज्ञान को गलत जगह पर इस्तेमाल कर रहा था

कुलदीप वर्ष 2018 में धोखाधड़ी के मामले में पहले भी जा चुका है जेल, 10 महीने बाद हाईकोर्ट से मिली थी बेल

ऑक्टागन बिल्डर का मालिक कुलदीप नन्दराजोग ने हरिद्वार में दो आलिशान पॉश कालोनी “संतूर सिटी व हर हर गंगे” बसाने का उत्तर भारत के कई राज्यों की जनता को दिखाया था सुनहरा सपना, अब जा रहा जेल

गिरफ्त में आया गैंग लीडर कुलदीप नन्दराजोग ने ऑक्टागन बिल्डर्स प्रा0लि0 के नाम से प्लॉटिंग कर जमीन बेचने की कम्पनी बनाई है। उक्त कम्पनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधडी कर लोगों को ठगने का एक सुसंगठित गैग बनाया। इस गैंग द्वारा प्रथम दृष्टया कई व्यक्तियों से करीब 60 करोड रुपये की धोखाधडी किया जाना ज्ञात हुआ है। उक्त गैंग में गैंग लीडर कुलदीप के अतिरिक्त सतपाल नन्दराजोग, अंजली त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गाँधी सक्रिय सदस्य हैं। पूरे गैंग की कुंडली खंगाली जा रही है और एक-एक कर सभी हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।

अपराध करने का तरीका–

गैंग के सदस्य एक निश्चित स्थान पर कॉलोनी बनाने व उसमे वर्ल्ड क्लॉस सुविधा का सपना दिखाकर भोले भाले लोगों से उनकी जमा पूंजी कई लाख रुपए एडवांस व कॉलोनी के विकास के नाम पर पैसा लेकर उन्हे बार-बार रजिस्ट्री का समय देकर, बाद में वही प्लॉट अन्य व्यक्ति को ज्यादा दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे जिससे हरिद्वार में अपने सुनहरे फ्लैट का सपना संजो रहे उत्तर भारत के कई राज्यों के सैकडों लोगों को गहरा आर्थिक नुकसान पहुँचा।

हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आकर भले ही मीडिया के कैमरों की नजरों से अभियुक्ता अंजलि स्वयं को बचा रही है लेकिन अदालत में लोगों की खून पसीने की कमाई व तथ्यों के अकाट्य सबूतों से पीछा छुड़ाना भारी पड़ेगा।

पकड़े गए अभियुक्त-

1- कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल नि0 निदेशक ऑक्टागन बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा0लि0 H- 218 हाल पता D-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर नोएडा उ0प्र0

2- अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी नि0 90 जी अनुकम्पा अपार्टमेन्ट अभय खण्ड इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0प्र0

आपराधिक इतिहास अभियुक्त कुलदीप-

मु0अ0सं0 63/11 धारा 323,504,506,427 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 119/14 धारा 420,504,506 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 142/14 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 168/15 धारा 420,504,506 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 101/16 धारा 420,504,506 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 156/17 धारा 420,504,506 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 109/18 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 179/18 धारा 420,406,504,506 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 241/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 260/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 263/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 264/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 276/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 278/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 280/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 281/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 283/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 284/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 285/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 286/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 287/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 288/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 292/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 293/18 धारा 420,406,504,506 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 296/18 धारा 420,406,506 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 307/18 धारा 420,406,506 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 308/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 329/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 333/18 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 336/18 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 337/18 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 345/18 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 365/18 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 377/18 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 399/18 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 405/18 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 409/18 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 175/19 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 176/19 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 273/19 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 274/19 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 275/19 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 281/19 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 277/23 धारा 420 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 306/23 धारा 420,406 भादवि बहादराबाद हरिद्वार

मु0अ0सं0 1606/18 धारा 420,406 भादवि गौतमबुद्धनगर उ0प्र0

मु0अ0सं0 1208/20 धारा 420,406,504,506 भादवि गौतमबुद्धनगर उ0प्र0

मु0अ0सं0 460/22 धारा 323,420,504 भादवि गौतमबुद्धनगर उ0प्र0

आपराधिक इतिहास अंजली त्यागी-

मु0अ0सं0 156/17 धारा 420,504,506 भादवि थाना बहादराबाद हरिद्ववार

मु0अ0सं0 278/18 धारा 420,406 भादवि थाना बहादराबाद हरिद्ववार

मु0अ0सं0 307/18 धारा 420406506 भादवि थाना बहादराबाद हरिद्ववार

मु0अ0सं0 329/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बहादराबाद हरिद्ववार

मु0अ0सं0 405/18 धारा 420 भादवि थाना बहादराबाद हरिद्ववार

मु0अ0सं0 273/19 धारा 420 भादवि थाना बहादराबाद हरिद्ववार

मु0अ0सं0 274/19 धारा 420 भादवि थाना बहादराबाद हरिद्ववार

मु0अ0सं0 275/19 धारा 420 भादवि थाना बहादराबाद हरिद्ववार

मु0अ0सं0 281/19 धारा 420 भादवि थाना बहादराबाद हरिद्ववार

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top